नगर के राय पैलेस में बसपा कार्यकर्ता स्वागत समारोह का भव्य आयोजन
श्री न्यूज़ 24 सप्ताहिक अदिति न्यूज़
डिस्ट्रिक्ट
ब्यूरो चीफ
मृत्युंजय चौधरी
विधानसभा पलिया कलाँ में किया गया आयोजन कार्यक्रम जिसमें बसपा विधान सभा 137 पलिया प्रभारी डॉ जाकिर हुसैन ने विधान सभा अध्यक्षों, सेक्टर अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर बसपा विधान सभा 137 पलिया प्रभारी डॉ जाकिर हुसैन ने कहा कि हमारी पार्टी सर्वजन सुखाय, सर्वजन हिताय के सिद्धांत पर चलकर 2022 में प्रदेश में पार्टी की मुखिया बहन मायावती के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को आज की समस्याओं के लिए लड़ना होगा। आज किसान शोषण का शिकार हो रहा है। थाने कोतवाली ऐसे चल रहे हैं, जैसे थानाध्यक्ष नहीं बल्कि भाजपा का कार्यकर्ता चला रहे हैं। समारोह को जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला सचिव बालेश्वर राणा, संतोष सिंह बंजारा, सेक्टर प्रभारी सुभाष निषाद, विधान सभा अध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम, कुतुबुद्दीन व राम नरेश गौतम ने किया। मंच का संचालन सरफराज आलम ने किया। इस दौरान पूर्व प्रधान लक्ष्मण प्रसाद, विधान सभा महासचिव धीतेन्द्र कश्यप, मासूम खान, विधान सभा कोषाध्यक्ष बबलू गौतम, बीबीएफ संयोजक दयाराम गौतम, नगर अध्यक्ष मंसूर खान, किस्मत अली शाहिद खान, विजय पाल, विनोद गौतम, डॉ मोबिन, अयूब खान सहित तमाम बसपाई मौजूद रहे।