कमलापुर भाजपा मंडल मिडिया प्रभारी व पत्रकार के अबोध बालक की हुई असामयिक मौत
अभिषेक शुक्ला
श्री न्यूज़/ आदितिन्यूज़
सिधौली-सीतापुर
कमलापुर सीतापुर । बालक की आत्मा की शांति के लिए पत्रकारों ने ईश्वर से प्रार्थना की तथा अपने साथी ऋषि मिश्र एवं उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की परमात्मा से प्रार्थना की। दुख के साथ लिखना पड़ रहा है हम सबके बीच छोटा सा बालक 11 महीने का जो हम सबका लाडला एकलौता लाल हम लोगों के बीच से जुदा हो गया भावुक होकर अपनी कलम से खुद अपने लाल के लिए लिखना पड़ रहा है भगवान से बालक की आत्मा की शांति के लिए सभी लोगों ने प्रार्थना की हमारे भाई ऋषि मिश्र पत्रकार एवं भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी कमलापुर उनके इकलौते वारिस हार्दिक मिश्रा का देहांत कल हो गया था जिसमें काफी संख्या में पत्रकार बंधु एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोग बालक के आखिरी विदाई में शामिल हुए इसमें सभी कमलापुर के पत्रकारों ने ईश्वर से बालक की आत्मा की शांति के लिए एवं परिवार को इस दुख की घड़ी मे शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की आखिरी विदाई में शामिल हमारे पत्रकार बंधु प्रदीप कुमार मिश्र आदेश तिवारी रामू शुक्ला विनय शुक्ला शेष शुक्ला अरुण मिश्र राम पाण्डेय अभिषेक शुक्ल अखिलेश पाण्डेय हिमाशु शुक्ल गुरुप्रीत सुभाष गिरि अतुल तिवारी आयुष तिवारी उमेश बाजपेयी महेन्द्र कुमार नरेश सिंह विजय कुमार एसपी सिंह चौहान उदय चौहान सत्य प्रकाश सिंह संजय आदि सैकड़ों लोगों ने बालक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।