शिवदीन सेवा संस्थान के अंतर्गत हुआ कम्बल वितरण समारोह
अभिषेक शुक्ल
श्री न्यूज़ /अदिति न्यूज़
सिधौली-सीतापुर
कमलापुर सीतापुर आज कसमंडा ब्लॉक के मधवापुर गांव में मुख्य अतिथि प्रमुख कसमंडा मुन्नी देवी के द्वारा कम्बल वितरित किये गए इस अवसर पर मुन्नी देवी का स्वागत ग्राम प्रधान रूबी वर्मा एवं सचिव जितेंद्र शुक्ला किया गया जिसमे गरीब विकलांग बुजर्ग जनो को कम्बल दिए प्रधान,प्रमुख,सचिव ने सैकड़ो लोगो को कम्बल वितरित किये इस अवसर पर प्रधान कल्याणपुर संतोष भार्गव,प्रधान भिठौली, प्रधान,मोहत्तेपुर,प्रधान जैतनपुर,प्रधान प्रतिनधि हेमराज गौतम,मनोज यादव, अखण्ड सिंह,रवि सिंह,सुरेंद्र भार्गव,सीमांत मिश्र,पंकज सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।