आवारा पशु को खेत से भगाता हुआ किसान
श्री न्यूज़ 24 /आदिति समाचार पत्र
सौरभ कुमार
लखनऊ मंडल रिपोर्टर
सीतापुर/आपको बताते चलें खेतों में किसान लगदे व बदिया ग बांध कर भी अपनी फसल की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं जिससे आवारा जानवर खेत में घुसकर उनकी फसल को नष्ट कर रहे हैं जिससे किसान अपने घर से निकल कर खेत की तरफ देखता है तो खेत में जानवर उसकी फसल को नष्ट करें तो वह दौड़ाकर अपने खेत से जानवर को भगाता है| कब तक किसान इन आवारा जानवरों से परेशान रहेगा| अब यह देखना है कि प्रशासन किसान की समस्याओं का समाधान कैसे करेगा|