शराब और नॉनवेज के शौक़ीन पुलिसवालों की माघ मेले में नहीं लगेगी ड्यूटी, अंग्रेजी बोलने वालों को वरीयता
श्री न्यूज 24/ अदिति न्यूज पेपर
अभिषेक गुप्ता
सलाहकार संपादक
प्रयागराज। संगम की रेती पर 14 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू होने जा रहे माघ मेले में नान एल्कोहलिक और नॉनवेज न खाने वाले पुलिसकर्मियों की ही तैनाती की जाएगी।
इसके साथ यह भी देखा जाएगा कि उनका आचरण भी अच्छा हो। लेकिन अगर माघ मेला ड्यूटी के दौरान उनके द्वारा शराब का सेवन या फिर नॉनवेज खाने की कोई शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ न केवल कार्रवाई की जाएगी, बल्कि मेला ड्यूटी से हटाकर उन्हें वापस उनके मूल जिले में भेज दिया जाएगा। एसपी माघ मेला राजीव नारायण मिश्रा के मुताबिक माघ मेला एक बड़ा धार्मिक आयोजन है।
इसलिए यह देखा जाता है कि मेले में आने वाले पुलिसकर्मियों का आचरण और अनुशासन उच्च कोटि का हो। माघ मेलाएसपी राजीव नारायण मिश्रा के मुताबिक माघ मेले में सिविल पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री को मिलाकर 5000 फोर्स मेले की सुरक्षा में तैनात की जा रही है। मेले में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाते समय ही संबंधित जिलों, इकाइयों और पीएसी के कमांडर को यह जानकारी दे दी जाती है कि ऐसे पुलिसकर्मियों को ही ड्यूटी पर भेजा जाए जो धार्मिक प्रवृत्ति के हों और मेले में ड्यूटी करना चाहते हों।
एसपी माघ मेला के मुताबिक मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं, ऐसे में इस तरह के पुलिसकर्मियों को भी वरीयता दी जा रही है, जो बाइलिंगुअल हैं, उन्हें हिंदी के साथ अंग्रेजी का भी अच्छा ज्ञान है। वे अंग्रेजी बोलने में भी सक्षम हैं।