अनुजा हॉस्पिटल द्वारा कमलापुर में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का हुआ आयोजन
अभिषेक शुक्ला
श्री न्यूज़ /आदिति न्यूज़
सिधौली सीतापुर
कमलापुर सीतापुर अनुजा हॉस्पिटल द्वारा कमलापुर में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्घाटन कसमंडा स्टेट कमलापुर कुंवर दिनकर प्रताप सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें रीड की हड्डी ,लकवा, कान, नाक ,गला थायराइड, गठिया, कमर दर्द, पित्त की थैली में पथरी ,गुर्दे की पथरी, भगंदर, पाइल्स, घुटनों का दर्द ,जोड़ों का दर्द, दाद ,खाज खुजली, अस्थमा ,हाइड्रोसील स्तनों में गांठ जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए डॉक्टर पूजा वर्मा ,डॉक्टर जीमी तिवारी, डॉ वैभव वर्मा ,डॉ रूपेश कुमार ने सैकड़ों मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण करके मुफ्त दवाइयां देकर उचित मार्गदर्शन देने का कार्य किया। जिससे मरीजों ने डॉक्टरों की काफी सराहना की इस व्यवस्थापक भाजपा मंडल मिडिया प्रभारी ऋषि मिश्र शिवम वर्मा हमारे संवाददाता ने कसमंडा स्टेट के कुंवर दिनकर प्रताप सिंह पूछा तो उन्होंने कहा अनुजा हास्पिटल खुलने से क्षेत्र में काफी मजबूती मिलेगी साथ हर वर्ग के साथ दिन हो या रात 24 घंटे उनकी मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी ऋषि मिश्रा पुर्व प्रधान बृजपाल सिंह अनुजा हॉस्पिटल की व्यवस्था एवं प्रचार प्रसार क्षेत्र में काफी इनके द्वारा किया जा रहा है जिससे अनुजा हॉस्पिटल में काफी संख्या में पेशेंट भी पहुंचने लगे हैं हास्पिटल के स्टाप अमित यादव बबिंंता पवन कुमार अमित कुमार राजन शर्मा धर्मपाल सवीता गौतम मीरा इस अवसर भाजपा मडंल अध्यक्ष अमर बाजपेयी लक्ष्मीकांत अवस्थी सेक्टर संयोजक अरविंद तिवारी आदर्श मिश्रा अमृत शुक्ला निशांत शुक्ला विपुल बाजपेई अंकित अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।