इंडियन स्पोर्ट्स अकेडमी तिकुनिया की टीम विंटर कप 2022 के लिए रवाना
श्री न्यूज़ 24/साप्ताहिक अदिति न्यूज़
विष्णुकांत राज
तिकुनिया खीरी
तिकुनिया खीरी :- 4th विंटर कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 के लिए कस्बे की इंडियन स्पोर्ट्स अकेडमी की ताइक्वांडो टीम आज दिनांक 6 जनवरी को तिकुनिया से रवाना हुई, ये चैंपियनशिप उत्तर-प्रदेश के फिरोजाबाद स्थिति टूंडला मे दिनांक 7,8,9 जनवरी को संपन्न होगी.जिसमें इंडियन स्पोर्ट्स अकेडमी के कोच ने बताया की ये ताइक्वांडो चैंपियनशिप तीन दिवसीय रहेगी जिसमें तिकुनिया कस्बे से मंतशा, प्रीती कुमारी, नेहा सिंह, विवेक राना, अंकित जायसवाल इस विंटर कप मे भाग लेंगे.