लखनऊ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा तथा स्वतंत्र देव सिंह सहित कई मंत्री भी पहुंचे एयरपोर्ट
श्री न्यूज 24 अदिती न्यूज साप्ताहिक अखबार यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
प्रवीण सैनी
केंद्रीय रक्षामंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह आज लखनऊ में कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे समेत कई महत्वपूर्ण इंफ़्रा परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम हेतु लखनऊ पहुंचे
रक्षा मंत्री जी के एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके स्वागत हेतु उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा मंत्री प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री स्वाति सिंह महापौर संयुक्ता भाटिया विधायक डॉक्टर नीरज बोरा एवं पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि एयरपोर्ट पर सभी से भेंट के उपरांत रक्षा मंत्री वहां से सीधे अमौसी मेट्रो स्टेशन के समीप कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए जहां केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 7 506 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
कार्यक्रम के उपरांत रक्षा मंत्री डी.जी विनोद कुमार सिंह के निधन के उपरांत विजय खंड गोमती नगर स्थित उनके आवास गए और परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की भेंट के दौरान मंत्री बृजेश पाठक महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा रक्षा मंत्री ओएसडी के पी सिंह सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी पीआरओ डॉ राघवेंद्र शुक्ला महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी भी उपस्थित रहे
गोमती नगर से रक्षा मंत्री सीधे एयरपोर्ट गए और दिल्ली के लिए लिए रवाना हुए