नव वर्ष के अवसर पर काशी पर्यटकों से पटी रही
श्री न्यूज़ 24/ साप्ता. अदिति न्यूज़
ध्रुव ज्योति नन्दी
वाराणसी
नव वर्ष के अवसर पर काशी पर्यटकों से पटी रही यही नहीं यहा के स्थानीय लोगों ने भी सुबह होते ही घाटों की ओर रुख किया और देखते ही देखते घाट पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी यहा लोगों ने खूब मौज मस्ती की खासकर युवाओ मे अलग ही उत्साह देखने को मिला चाय की चुस्की के साथ ही लोगो ने नौका विहार का भी आनंद लिया इस दौरान नाविकों ने अपनी नावों को आकर्षक ढंग से सजाया था जिन पर गंगा की सैर कर लोग काफी उत्साहित दिखे।
वहीं सारनाथ जो कि काशी के प्रमुख पर्यटन स्थलों मे एक है यहा भी लोगो की खूब भीड़ रही लोग परिवार व दोस्तों मित्रों संग यहा पहुचे और नव वर्ष की खुशिया मनायी इसके साथ ही यहां सारंग नाथ महादेव सहित सभी मंदिरों में दर्शन भी किया बच्चों मे भी नव वर्ष को लेकर काफी उत्साह दिखा और उन्होंने खूब मौज मस्ती की।