ठेका सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन
श्री न्यूज़24/दैनिकअदिति न्यूज़
राजू सिंह
पलिया कलां
नगर पालिका परिषद पलिया में आउटसोर्सिंग के रूप में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को तहसील पहुंचकर पूर्व ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर ईपीएफ की
धनराशि वेतन से काट लेने के बाद भी पूर्व ठेकेदार द्वारा जमा न करने की बात कही।
गुरुवार को नगर पालिका के बड़ी संख्या में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी पूर्व चेयरमैन केबी गुप्ता की अगुवाई में तहसील पहुंचे। कर्मचारियों ने एसडीएम डा. अमरेश कुमार को अपनी समस्या से संबंधित ज्ञापन सौंपा।एसडीएम को सौंपे गये ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों ने कहा है कि आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी के रूप में करीब 125 कर्मचारी नगर पालिका में कार्य कर हैं। जिनकी भविष्य निर्वाह निधि ईपीएफ की धनराशि पूर्व ठेकेदार द्वारा जमा नही कराई गई है। आरोप लगाया कि लगातार अपनी ठेका अवधि में 17 माह तक सभी के मासिक वेतन से भविष्य निधि की धनराशि काटी है व पालिका द्वारा भी उनको भविष्य निधि अंश की धनराशि उपलब्ध कराई जाती रही है। मामले में ईपीएफ की धनराशि पूर्व ठेकेदार से जमा कराने की मांग सफाई कर्मचारियों ने की है। इस दौरान अशोक कुमार नितेश कुमार, पप्पू सुनील सोनू सन्नी सोम श्रवण पप्पू, रंजीत छोटेलाल सीमा अजय गोविंदा हरीशंकर नीरज अंशुल आदि शामिल रहे।