लाखों की हीरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
श्री न्यूज़ 24
सुरेंद्र सैनी रामनगर नैनीताल
उत्तराखंड एसटीएफ ने देर रात को हरिद्वार में एक तस्कर को दबोच लिया, जो नए साल के दिन होने वाली ड्रग्स पार्टी के लिए हेरोइन लेकर आ रहा था। पुलिस ने एक कार से ड्रग तस्कर बबलू मौर्य निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली को चंडीपुल हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। तस्कर हेरोइन को छुपा कर हरिद्वार और देहरादून में सप्लाई के लिए ला रहा था। एसटीएफ के अनुसार हेरोइन बरेली से नशे की खेप नए साल की पार्टी के लिए लाई जा रही थी। देहरादून हरिद्वार के डीलर्स ने सौदा किया था। सौदा 102 ग्राम हेरोइन का था। बरामद हेरोइन की कीमत करीब पांच से सात लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में बरेली और देहरादून के डीलर्स के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिस पर एसटीएफ और एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स कार्रवाई में जुट गई है।