सीआरएस करने मैलानी पहुंचे रेलवे अधिकारी
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज
रमेश कुमार चौहान
मैलानी खीरी। आमान परिवर्तन के चलते मीटर गेज से ब्राडगेज का कार्य लखनऊ से मैलानी पूर्ण होने ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। उसी के चलते सोमवार को इज्जतनगर बरेली के अधिकारी सीआरएस मोहम्मद लतीफ खान, डीआरएम इज्ज़त नगर आशुतोष पन्त, आरबीएनएल मुख्य परियोजना अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, एक्सियन आर के सक्सेना, व सीनियर डी.एन. मानशी मित्तल सहित तमाम रेलवे के अधिकारियों का स्वागत स्टेशन पर सिद्धि विनायक स्कूल के बच्चों द्वारा किया गया। इसके बाद रेलवे अधिकारी गण अपने कर्मचारियों सहित मोटर ट्रालियों पर सवार होकर पश्चिम रेलवे क्रासिंग पर पूजा अर्चना करके कर्मचारियों द्वारा किए गये कार्यो का विधिवत निरिक्षण किया। इसी के साथ अधीनस्थ कर्मचारियों को कुछ दिशा निर्देश भी दिए गए। वही आधिकारियो ने बताया कि मैलानी से पूरनपुर तक सीआरएस किया जा रहा। स्पीड ट्रायल होने की सम्भावना है वही उन्होंने बताया कि पुरनपुर से शाहगढ तक भी रेल कार्य चल रहा है ऐसी उम्मीद की जाती है शीघ्र से शीघ्र रेल कार्य पूर्ण होने के उपरांत ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया जाएगा। जिससे जनता को रेलवे यात्रा कम किराया व कम समय यात्रा करके उसका लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर मैलानी एस.एस. व विधुत सेक्सन इन्जीनियर जगजीवन लाल गुप्ता व आरपीएफ व जीआरपी पुलिस कर्मी मौजूद रहै।