विकासखंड बांकेगंज भाजापा मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया
श्री न्यूज़ 24 आदित न्यूज़
रमेश कुमार चौहान
बांकेगंज खीरी संसारपुर भारतीय जनता पार्टी के मण्डल कार्यकारिणी, शक्तिकेन्द्रसंयोजक, बूथअध्यक्ष की समीक्षा बैठक व विचार विमर्श किया गया व भारी संख्या में सभी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे, और इस अवसर पर हम सभी के मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार कौशल पूर्व मण्डल अध्यक्ष नौबत सिंह चंदेल की अध्यक्षता में सभी कार्यकर्त्ताओं को परिचय पत्र देकर सम्मानित किया गया, और बुध अध्यक्ष को एक पत्र दिया गया उस पत्र में अपना सुझाव लिखकर पास में रखी पेटी में डालें जिससे सरकार को यह पता चले क्षेत्र में कितना विकास हुआ है भारी संख्या में बैठे सभी कार्यकर्ताओं ने अपना सुझाव लिखकर उस पेटी में डाल दिया और सरकार से मांग की पलिया विधानसभा का जो भी प्रत्याशी हो पलिया विधानसभा का ही हो उपस्थित रहे, मंच का संचलन कर रहे प्रदीप दीक्षित मण्डल महामंत्री लालता प्रसाद चौहान विक्रम कुमार राज नरेश चन्द्र अग्निहोत्री राम सिंह यादव अनिल वर्मा राजीव अर्कवंशी पवन सिंह रामनाथ भार्गव रामा शंकर प्रजापति आशीष वर्मा सुरजन लाल चौहान युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष अवनीश दीक्षित पिछड़ावर्गमोर्चा के मण्डल अध्यक्ष दिनेश अर्कवंशी अनूप राठौर अल्पसंख्यकमोर्चा के मण्डल अध्यक्ष याकूब अली व सभी शक्तिकेन्द्र_संयोजक, डॉ फेरू लाल अर्कवंशी श्रीकांत शुक्ला उत्तम अवस्थी मोहित वर्मा राधाकृष्ण दास मातादीन कश्यप अखिलेश दीक्षित महेंद्र सिंह जी, श्री उपदेश विश्वकर्मा राजेश सिंह (परवेश) डॉ नत्थू लाल राज व भारी संख्या में सभी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।