जालौन: बुंदेलखंड वालों ने बुआ और बबुआ का सूपड़ा साफ कर दिया, बुआ और बबुआ की पार्टी जातिवाद की पार्टी है
रिपोर्ट राहुल कुमार गुप्ता
जालौन। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बुंदेलखंड वालों ने बुआ और बबुआ का सूपड़ा साफ कर दिया है। बुआ और बबुआ की पार्टी जातिवाद की पार्टी है। इस बार भी 300 पार होगा: उत्तर प्रदेश के जालौन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।
हमने उत्तर प्रदेश में विकास का कार्य किया है। पहले हर ज़िले में एक बाहुबली होता था, आज हर ज़िले में एक उत्पाद है। पहले हर ज़िले में एक मिनी CM होता था, आज हर ज़िले में एक इंडस्ट्री लगी है। पहले हर ज़िले में एक स्कैम होता था, आज हर ज़िले में एक मेडिकल कॉलेज है: अमित
कांग्रेस के समय में आए दिन आतंकवादी घुस आते थे। हमारे लोगों, जवानों को मारकर चले जाते थे। आतंकवादियों ने पुलवामा, उरी में हमला किया। यह भूल गए कि इस बार कांग्रेस की सरकार नहीं है, मनमोहन सिंह PM नहीं। 10 दिनों में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में घूसकर बदला लिया: अमित शाह
जब सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकार थी तब आतंकवादी आते थे, हमारे जवान को मारते थे और चले जाते थे। मोदी जी सरकार बनी उरी व पुलवामा में हमला हुआ। पाकिस्तान भूल गया कि सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकार नहीं BJP की सरकार है।देश के PM मौनी बाबा मनमोहन सिंह नहीं मोदी जी हैं: गृह मंत्री अमित शाह
अभी अखिलेश बाबू बहुत गुस्सा हैं, दो कारण है। ये तीन तलाक़ समाप्त कर दिया। अखिलेश बाबू विरोध कर रहे हैं, क्यों अखिलेश बाबू तलाक़ से आपका क्या लेनदेन है?: जालौन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह