लगी बस्ती में आग, जले छ: लोगों के आशियाने
सरोज मिश्रा
श्री न्यूज 24
महराजगंज, जौनपुर :
जनपद जौनपुर के विकासखंड महराजगंज के अंतर्गत ग्राम मुंहकुचा में रात में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई । देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया और पांच लोगों के गोशाला समेत रिहाइशी आवास जल कर राख हो गई ।
बताया जाता है कि मुहकुचा गाँव के दक्षिणी छोर के यादव बस्ती में रात में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई । देखते ही देखते आग आसपास के घरों तक पहुंच गई । चंदू यादव, लालजी यादव, लालबहादुर यादव, नीतू यादव, निशा यादव और ममता यादव के घर धू धू कर जलने लगे। गाँव वालों की सक्रियता से आग और नहीं बढ़ने पाई, मगर फिर भी गाँव के छ: लोगों के गोशाला और आवास तबतक आग की चपेट मे आ चुके थे।
चंदू यादव ने बताया कि एक गाय बुरी तरह से जल गई है, बाकी जानवर बंधन तोड़ कर भागने में सफल हो गए । छप्परों में रखा गया सारा घरेलू सामान जल कर नष्ट हो गया। जिनमें सर्दी के कपड़े और विस्तर तथा अनाज रखे गए थे ।
उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची थी आग ग्रामीणों ने ही बुझाया, क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंच कर रिपोर्ट बना कर ले गए हैं। अब सहारा है तो सिर्फ शासन द्वारा दिए जाने वाले सहयोग राशि की।