हाई स्पीड में आ रही कार टक्कर मारकर हुई फरार
श्री न्यूज 24 अदिति न्यूज
सतीश कुमार
जनपद बाराबंकी के थाना जहांगीराबाद अंतर्गत नए पुरवा गांव के पास एक अज्ञात वाहन(Up32ED3265) नम्बर की कार अचानक पीछे से एक बाइक सवार को मारी टक्कर थाने से लगभग 100 मीटर की दूरी पर यह हुआ हादसा बाइक सवार अभियुक्त ने थाने में दी जानकारी टक्कर मारने वाला अभियुक्त वाहन लेकर मौके से फरार, बाइक सवार दोनों अभियुक्तों के पैर में आई गम्भीर चोते आयी है और बाइक भी हुई क्षतिग्रस्त अभियुक्त ने थाने में दी तहरीर ,देखना यह है कि जहांगीराबाद पुलिस वाहन चालक पर क्या कार्रवाई करती है या नहीं