लखनऊ में जिस भव्यता के साथ आरंभ हुआ था अटल स्वास्थ्य मेला उसी भव्यता के साथ मेले का हुआ समापन उपस्थित रहे भा जा पा के वरिष्ठ पदाधिकारी
श्री न्यूज 24 अदिती न्यूज साप्ताहिक अखबार यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
प्रवीन सैनी लखनऊ
राजधानी के डीएवी कॉलेज मोती नगर में चल रहे दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला में मेदांता हॉस्पिटल के शिविर में 245 अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी में 305 खन्ना डायग्नोस्टिक में 55 जिला होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में 398 आयुष्मान भारत योजना 95 चरक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर 465 केके हॉस्पिटल 318 एराज़ लखनऊ मेडिकल कॉलेज 145 ग्रोवर डेंटल एंड मेडिकल 203 किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी 289 जिला स्वास्थ्य समिति में 246 हाइलैंड हॉस्पिटल में 102 सहारा हॉस्पिटल में 407 किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 16 जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ में 24 ,आईसीडीएस आंगनवाड़ी 248 जरूरतमंद लोगों ने अपना इलाज और जांच निशुल्क कराया
मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर रोहित के अनुसार स्वास्थ्य मेला में में गठिया के एडवांस स्टेज चार और गंभीर बीमारी के मरीजों को निशुल्क इलाज दिलाया गया
सेवा संस्थान राजस्थान दो सौ ओपीडी चालीस आर्टिफिशियल कैलिबर्स पंद्रह ट्राई साइकिल पांच व्हीलचेयर पच्चीस बैसाखी अल्पस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड दो सौ पचास हियरिंग ऐड्स जगरानी हॉस्पिटल चालीसओपीडी वागा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल छह सौ ओपीडी अवध हॉस्पिटल तीन सौ ओपीडी टीसी आई सेंटर गोमती नगर चार सौ पचास ओपीडी हर मैन हॉस्पिटल ओपीडी आयुर्वेद महाविद्यालय तुरियागंज आठ सौ ओपीडी व दवा वितरण चंदन हॉस्पिटल ढाई सौ लोगों खून की जांच, मेड वेल हॉस्पिटल दो सौ ओपीडी मेयो मेडिकल सेंटर एक हजार ओपीडी व दवा वितरण तारा संस्थान द्वारा बारह ओपीडी व एक हजार चश्मा बांटे गए
अपोलोमेडिक्स के डॉक्टर प्रियेश कांत चेस्ट फिजिशियन के अनुसार कैंसर के दो स्पाइन सर्जरी केपांच और यूरोलॉजिस्ट के सात मरीज
केके हॉस्पिटल के डॉक्टर नितिन ने बताया कि कैंप में कई ऐसे मरीज आए जिनकी ईसी जी में बदलाव थे और वह शुगर के मरीज थे जिनकी वजह से हार्ट में दबाव आने लगा था और यह उन मरीजों को पता नहीं था कई कई मरीजों के पैरों में सूजन थी जांचें किडनी की करा रहे थे और उनको फाइलेरिया जांच में निकला