बाघ ने गाय पर हमला कर शिकार बनाया
श्री न्यूज 24/आदिति समाचार पत्र
सौरभ कुमार
लखनऊ मंडल रिपोर्टर
जिला लखीमपुर थाना फूलबेहड़ चौकी सुंदरवल अंदेश नगर फार्म मैं बाघ ने गाय पर हमला कर उसको अपना शिकार बनाया आपको बताते चलें की अंदेश नगर फार्म के चपरासी ने गाय को मरा देखकर अपने अधिकारियों को सूचना दी अधिकारी मौके पर पहुंच कर बाघ की तलाश करना शुरू कर दिया बाघ को गाय पर हमला देखकर पड़ोस के गांव वालों में दहशत है