अवैध तमंचा सहित युवक को किया गिरफ्तार पलिया कलाँ पुलिस
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
मृत्युंजय चौधरी
डिस्टिक ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
श्रीमान पुलिस अध्यक्ष खीरी व अपर पुलिस अध्यक्ष द्वारा अवैध शस्त्र वंचित वारंटी कच्ची शराब निष्कर्षण बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान क्षेत्र अधिकारी पलिया महोदय व प्र0नि0 कोतवाली पलिया हरिकेश राय के कुशल निर्देशन में चौकी प्रभारी दुधवा उप निरीक्षक शिवाजी दुबे के द्वारा अभियुक्त अजय मौर्या पुत्र दयाशंकर मौयौ निवासी ग्राम छेदनीपुरवा कोतवाली पलिया जनपद खीरी उम्र करीब 20 वर्ष को एक अदद अवैध तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर मु0 अ0 स0483/2021धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर दिनांक 20/12 /2021 को जेल भेजा गया
नाम पता अभि0/ अजय मौर्या पुत्र दयाशंकर मौयौ निवासी ग्राम छेदनी पुरवा थाना पलिया जनपद खीरी उम्र करीब 20 वर्ष
बरामदगी एक अदद अवैध तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
पुलिस टीम उ0 नि0 श्री शिवाजी दुबे चौकी प्रभारी दुधवा बंसी नगर
का0 विष्णु कुमार
का0 संदीप कुमार
जब से पुलिस अध्यक्ष का आदेश जिला में हुआ है तब से बंसी नगर चौकी इंचार्ज व सिपाही सभी लोग दिन रात मेहनत कर अपराधी को सजा दिलाने में लगे हुए हैं अब वारंटी हो चाहे दारू बेचने वाले किसी की खैर नहीं बंसी नगर चौकी इंचार्ज की गांव शहर में काफी चर्चाएं चल रही है चौकी इंचार्ज के डर से अपराधी हो रहे हैं तितर-बितर।