मिशन निदेशक पंचायती राज विभाग के निर्देशों की अवहेलना कर रहा पंचायती राज विभाग
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
चन्द्र प्रकाश पाण्डेय
सीतापुर
विगत 15 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कार्यरत उत्तर प्रदेश के स्वच्छता ग्राही यों का शासन ने संज्ञान लेते हुए उनकी मांगों को लेकर प्रदेश के समस्त जनपदों में स्वच्छता ग्राही यों का बकाया भुगतान एवं उन्हें नियोजित करते हुए ग्राम पंचायतों में कार्य उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था उसी क्रम में मिशन निदेशक पंचायती राज श्री अनुज कुमार झा के द्वारा समस्त जनपदों के जिला अधिकारियों को स्वच्छता ग्राही यों के अवशेष भुगतान के संबंध में पत्र जारी किया था उसी पत्र में स्वच्छता ग्राही यों को नियोजित करते हुए कार्य उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया था परंतु अभी तक जनपद सीतापुर के संबंधित अधिकारियों के द्वारा मिशन निदेशक पंचायती राज विभाग के पत्र पर स्वच्छता ग्राही यों के हित के लिए कोई भी कार्यवाही नहीं की गई इससे जिले के सभी स्वच्छता ग्राही ब्लॉकों के चक्कर काट रहे हैं स्वच्छता ग्राही यों ने बताया कि वह अपने बकाया भुगतान को लेकर जनपद के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं अभी तक ब्लाकों पर कोई भी निर्देश जिले के अधिकारियों के द्वारा नहीं दिए गए हैं अगर मिशन निदेशक के पत्र पर संज्ञान नहीं लिया गया तो हम लोग विकास भवन सीतापुर में धरना देने के लिए बाध्य होंगे।