सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुँची बनारस की टीम
भादर
श्री दूल्हाराय बाबा खेल मैदान गाज़ीपुर में आयोजित दूल्हाराय परिवार की 23वीं श्री दूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन शनिवार को निर्धारित 15-15 ओवरों का खेला गया।पहला लखनऊ और प्रतापगढ़ बरहदा के मध्य खेला गया।दूसरा मैच सेमीफाइनल के रूप में बनारस और प्रतापगढ़ चौहर्जन के बीच खेला गया।अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी अभिषेक मिश्र शामिल हुए।पहला मैच लखनऊ बनाम प्रतापगढ़ बरहदा खेला गया।जिसमें पहले लखनऊ की टीम बैटिंग करके 141 रन बनायी।जीत के लिए प्रतापगढ़ बरहदा के सामने 142 रन का लक्ष्य रखा।प्रतापगढ़ बरहदा की पूरी टीम मात्र 109 रन बनाकर आल आउट हो गयी।लखनऊ के विकास ने 3 विकेट लेकर और 47 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच बने।दूसरा मैच सेमीफाइनल के रूप में बनारस और प्रतापगढ़ चौहर्जन के बीच मध्य खेला गया।जिसमें ने प्रतापगढ़ चौहर्जन पहले बल्लेबाजी करके 14 ओवर 3 गेंद खेलकर ही 97 रन बनाकर आल आउट हो गयी।बनारस ने प्रतापगढ़ चौहर्जन के जवाब में बनारस ने धुंआधार बल्लेबाजी करके मात्र 7 ओवर में पूरी तरह से अपने कब्जे में कर लिया।मात्र 11 ओवर में 9 विकेट से बनारस ने मैच को जीत लिया।बनारस टीम के आदित्य अपने धमाकेदार बल्लेबाजी से 65 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने।अर्जुन सिंह और कपिल सिंह अम्पायर की भूमिका में रहे। मैच का संचालन महेंद्र प्रताप सिंह और ओ०पी० ने किया।स्कोरिंग आशीष आरसीएम ने किया।इस अवसर पर रश्मि मिश्रा, शिव शंकर सिंह,गौतम पटेल,अशोक सिंह,पारस नाथ सिंह,महेंद्र प्रताप सिंह,रवींद्र सिंह,प्रदीप सिंह,अभिषेक सिंह ब्रेटली,नीरज सिंह, योगेश सिंह,मयंक सिंह आदि उपस्थित रहे।