आजादी के अमृत महोत्सव अभियान का समापन कार्यक्रम में आएंगे प्रखर वक्ता/ चित्रकार बाबा सत्यनारायण मौर्य
लखीमपुर खीरी
पूरे देश के साथ साथ 19 नवंबर 2021 से लखीमपुर खीरी में शुरू हुआ अमृत महोत्सव अभियान
21-12- 2021 को सामूहिक वंदे मातरम गायन और भारत माता की आरती के साथ समाप्त होगा
अमृत महोत्सव समिति द्वारा 21 दिसंबर को 4:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में विश्व विख्यात चित्रकार प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता व गायक बाबा सत्यनारायण मौर्य को आमंत्रित किया गया है 1 माह से अधिक चले इस अभियान में जिले में 2 रनों से हर कस्बे गांव में भारत माता की आरती व वंदे मातरम गायन जन जन के बीच हुआ है पूरे जिले में विभिन्न स्थानों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई विभिन्न विद्यालयों में स्वतंत्रता पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं चित्रकला गायन व प्रदर्शनी का आयोजन समिति द्वारा किया गया प्रबुद्ध वर्ग के मध्य अमृत महोत्सव से संबंधित संगोष्ठी हुई नागरिकों को भारत माता के चित्र संपर्क के द्वारा दिए गए पूरे जनपद में स्वतंत्रता के नायकों को याद करते हुए उनके स्मरण में हजारों स्थानों पर दीप प्रज्वलन किया गया तथा चौराहों को सजाकर वंदे मातरम गायन व भारत माता की आरती की गई इस अभियान में देश के क्रांतिकारियों के साथ ही लखीमपुर खीरी के समस्त अमर बलिदानी को भी जन जन के मधेश्वरण किया गया तथा वीरों की शौर्य गाथाओं को बताया गया आयोजन समिति समस्त नगर वासियों व जनपदों के नागरिकों को अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम पर दिनांक 21 दिसंबर 2021 शाम 4:00 बजे लखीमपुर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर “एक शाम राष्ट्र के नाम” कार्यक्रम में आमंत्रित करती है।