रायबरेली में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व डी जी पी ने कहा सच्चाई मानवीय मूल्यों के लिए सतत संघर्ष करने वाला रह सकता है स्वतंत्र
श्री न्यूज 24 आदिति न्यूज़ एवं यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
प्रवीन सैनी लखनऊ
18 दिसंबर रायबरेली स्थानीय इंदिरा गांधी सभागार में अमृत महोत्सव बंदे मातरम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह एवं साध्वी पंछी देवी की गरिमामय उपस्थिति रही कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुद्वारा के ग्रंथी ज्ञानी जनक सिंह ने की कार्यक्रम में 1965 के युद्ध में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया शिवम सिंह और राम सिंह 1965 के युद्ध में शहीद हुए थे 1971 में शहीद रवि नारायण सिंह 1991 में ऑपरेशन रक्षक में शहीद रामेश्वर सिंह के परिवार जनों को अंग वस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया
वैश्विक महामारी कोविड-19 में सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर में माननीय मूल्यों का परिचय देते हुए सेवा करने वाली संस्थाओं के को भी सम्मानित किया गया जिसमें सेवा भारती द्वारा संचालित अवध रसोई के लिए हरिहर सिंह सेवा आरती के उपाध्यक्ष को सम्मानित किया गया श्री जगमोहन स्वर जग महादेव धाम की समीक्षा श्री राघव राघव मुरारका को बैसवारा सुमित से राघवेंद्र सिंह इलेवन ब्रदर्स राहुल बाजपेई अविनाश को सम्मानित किया गया निर्माण फाउंडेशन से रितेश भदौरिया रोहित बाजपेई शिवानी सिंह संजय अवस्थी नीरज गुप्ता को अंग वस्त्र व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुलखान सिंह ने कहा सतत संघर्ष कर जीवन मूल्य एवं सच्चाई की रक्षा करने वाला ही स्वतंत्र रह सकता है साध्वी पंक्षी देवी ने कहा अध्यात्म के सहारे मनुष्य देव तत्व को प्राप्त कर सकता है सभा की अध्यक्षता कर रहे ज्ञानी जनक सिंह ने शहीदों को 2 मिनट मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति करने कराया कार्यक्रम कार्यक्रम में राइजिंग चाइल्ड के छोटे-छोटे बच्चे देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया वंदे मातरम गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर एवं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने गाया इस अवसर पर मंच का संचालन रवि प्रताप सिंह एवं अजय सिंह ने किया कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गया प्रसाद डॉ अवधेश जी प्रचारक अमरजीत जी जिला प्रचारक अमित चौधरी जिला कार्यवाह जागेश्वर दयाल द्विवेदी जिला संघचालक देवेंद्र बहादुर सिंह अरे संदीप जी अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य अशोक बेरी सह प्रांत कार्यवाह संजय सिंह अमरीश बहादुर सिंह शिवाकांत पांडे माता प्रसाद मौर्य राहुल सिंह डॉ धनन्जय सिंह विजय रस्तोगी एवं सूरज शुक्ल का विशेष योगदान रहा