शहर के अग्रणी शिक्षण संस्थान आर0एम0 ज्ञान दायिनी इंटर कॉलेज राजाजीपुरम (राजापुर) लखीमपुर खीरी में दिनाँक 16/12/2021 को स्वाधीनता का अमृत महोत्सव के निमित्त भारत माता पूजन एवं महापुरूषों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक श्री राकेश वर्मा(एड0)जी के द्वारा की गई मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश जी (विभाग संयोजक इतिहास संकलन समिति ),विशिष्टअतिथि के रूप में श्री संजय मिश्रा जी (प्रान्त सम्पर्क प्रमुख विहिप ),मुख्य वक्ता श्री राहुल सनातन (प्रांत मंत्री हिंदू जागरण मंच), श्री डॉक्टर अश्वनी जी (जिलाध्यक्ष हिंदू जागरण मंच ),श्री सतीश जी (नगर प्रचारक आरएसएस ) , पुरुषोत्तम जी (खीरी उप नगर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) श्री शिवम जी आदि गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष जी मुख्य वक्ता एवं अतिथियों के द्वारा फीता काटकर किया गया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा भारत माता का पूजन तथा आरती की गई । इसके पश्चात समस्त अतिथियों द्वारा कन्नूर में सहित सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के अगले चरण में वंदेमातरम् का गायन होआ जिसमें समस्त अतिथियों के साथ साथ विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
इसके पश्चात विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने महापुरुष प्रदर्शनी का अवलोकन किया इस प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने ज़िले के उन अमर शहीदों के जीवन चरित्र का परिचय पाया जिन्होने स्वतंत्रता संग्राम में अभूतपूर्व योगदान दिया था।
कार्यक्रम के अंत में अपने अध्यक्षीय संभाषण में आदरणीय प्रबंधक जी ने बताया कि कैसे भविष्य में भारत को विश्व गुरु बनना है उन्होने विद्यालय के छात्र छात्राओं को भविष्य का आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा दी तथा बताया कि युवा शक्ति ही हमारे देश को विश्व गुरु बनाने में सर्वाधिक योगदान देगी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुपम मिश्र जी उपप्रधानाचार्य श्री आनंद मिश्र जी से शिक्षण प्रमुख श्री मती कामिनी जी, आशीष जी, सुबोध जी ,सोनू वर्मा जी ,धीरेन्द्र जी तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।