कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में पीछे पड़ जाते थे भिखारी, अब सुकून से हो रहे दर्शन
नई दिल्ली: महाभारत काल के प्राचीन हनुमान मंदिर में कल तक लोग जब भगवान के दर्शन करने जाते थे, तो पहले उनका सामना मंदिर कंपाउंड में भरे पड़े भिखारियों से होता था. जो प्रसाद और खाने-पीने का सामान ही नहीं बल्कि बिना पैसे लिए नहीं हटते थे.
लेकिन अब यहां की तस्वीरें बदली-बदली नजर आ रही हैं. जब से पुलिस ने मंदिर परिसर से इन्हें हटाने के लिए अभियान की शुरुआत की है, तब से यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने काफी राहत की सांस ली है
तस्वीरें कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि मंदिर परिसर काफी साफ-सुथरा और खाली-खाली नजर आ रहा है. लेकिन कुछ दिनों पहले तक यहां भिखारियों की भीड़ लगी रहती थी और यहां-वहां गंदगी भी फैली रहती थी.यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में भिखारी परेशानी का सबब बन गए थे. यहां आने वाले भक्तों से वो प्रसाद और खाने-पीने की चीजों के अलावा पैसे भी लेते थे. बिना पैसे लिए वो श्रद्धालुओं को छोड़ते ही नहीं थे.लेकिन इनके खिलाफ चलाये गए एक अभियान के तहत पुलिस ने उन सभी भिखारियों को यहां से विस्थापित कर दिया, जिस वजह से अब मंदिर परिसर साफ-सुथरा और खाली नजर आता है. जहां दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे श्रद्धालु पूजा के बाद कुछ समय सुकून से बैठ कर भगवान की स्तुति और भक्ति में खुद को लीन कर पाते हैं. वहीं पहले इन्हें मंदिर परिसर से बाहर निकलने की जल्दी लगी रहती थी, और सोचते थे कि कैसे इन भिखारियों से छुटकारा पाए.
भिखारियों के हटाये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर परिसर का माहौल अब बदला-बदला नजर आ रहा है. वो सुकून से पूजा कर यहां कुछ समय भी बिता पा रहे हैं, जबकि पहले ऐसा करने के लिए वो कभी सोचते भी नहीं थे. इसके लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस के प्रति आभार भी जताया