पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आर्यन क्रिकेट क्लब सरैया को पराजित कर फाइटर क्रिकेट क्लब कमलापुर बना विजेता
मैन आफ दी मैच रहे निर्भय सिंह
अभिषेक शुक्ल
श्री न्यूज़ आदिति न्यूज़
सिधौली-सीतापुर
कमलापुर : कस्बे के मैग्ना चीनी मिल के मैदान पर आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरूवार को फाइनल मैच फाइटर क्रिकेट क्लब कमलापुर तथा आर्यन क्रिकेट क्लब सरैया के बीच खेला गया, जिसमें फाइटर क्रिकेट क्लब कमलापुर की टीम विजयी रही। कमेटी की ओर से विजेता टीम को 11 हजार रूपये की धनराशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कमेटी ने क्रिकेट सीरिज में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आर्यन शुक्ला को मैन आफ द सीरिज घोषित किया गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा अनुसुचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री राहुल कुमार व पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरूण अवस्थी ने विजेता टीम फाइटर क्रिकेट क्लब के कप्तान रोशन मिश्रा व उप विजेता टीम आर्यन क्रिकेट क्लब सरैया के कप्तान आर्यन शुक्ला को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतिभाओं के आयोजन से युवाओं में आगे बढ़ने का मौका मिलता है। क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। यह क्रिकेट प्रतियोगिता पिछले माह 10 दिसम्बर से शुरू हुई थी। विजयी टीम कमलापुर ने 5 विकेट पर 143 रन बनाए, जबकि सरैया ने सभी विकेट खोखर 1142 रन बनाए। फाइनल में मैन ऑफ द मैच निर्भय सिंह को दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका श्याम सिंह अवनीश चौधरी व श्रवण ने निभाई। इस मौके पर आयोजक जिला पंचायत सदस्य दीपक शुक्ला व महोली प्रधान धर्मेन्द्र सिंह ने आये हुये अतिथियो को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया इस मौके पर श्री गोपाल शुक्ला गिरजेश अवस्थी आशीब खान नन्दू पाण्डेय अनुज तिवारी आदि रहे।