शिक्षा है सबका अधिकार के चलते की अनूठी पहल
श्री न्यूज़ 24
सुरेंद्र सैनी रामनगर नैनीताल
रामनगर नैनीताल ग्राम पुछड़ी में आर्थिक रूप से पिछड़े समुदायों के लिए रचनात्मक शिक्षक मण्डल ने शुरू किया जनसहयोग से निःशुल्क सायंकालीन स्कूल ग्राम प्रधान पूछड़ी मो0 ताहिर के सहयोग से ग्राम पूछड़ी में खोला गया स्कूल संयोजक नवेन्दु मठपाल ने बताया कि ज्योतिबा फुले के नाम से खोला गया है।