रायबरेली शिवगढ़ क्षेत्र के बदावर में हुआ भव्य मेले का आयोजन जिस पहुंचे क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति
श्री न्यूज 24 आदिति न्यूज साप्ताहिक अखबार यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
प्रवीन सैनी लखनऊ
शिवगढ़ रायबरेली। विकास खंड के मुख्य कस्बे से 3 किलोमीटर पर स्थित ग्राम पंचायत बदावर में
श्री हनुमान मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 दिसंबर को गांव के प्राथमिक विद्यालय के ठीक सामने स्थित
श्री हनुमान मंदिर पर श्री राम चरित मानस के अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया दूसरे दिन 14 दिसंबर दिन बुधवार को रामचरित मानस के समापन के बाद हवन पूजन आदि किया गया। उसके बाद कन्या पूजन एवम् कन्याभोज कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तथा रात्रि में नौटंकी का कार्यक्रम आयोजित किया गया विदित हो कि पिछले लगभग 25 वर्षों से सभी ग्राम वासियों के सहयोग से लगातार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गांव एवम आस पास के क्षेत्र से हजारों लोग सम्मिलित होते हैं मेले में मिठाई कपड़े चाट टिक्की इत्यादि तथा अन्य बहुत से रोजमर्रा की वस्तुओं की दुकानें आती हैं और गांव की महिलाएं बच्चे तथा सभी ग्रामवासी अपनी आवश्यकता का सामान खरीदते हैं गांव के भव्य मेले के अयोजन के अवसर पर
ग्राम प्रधान शिव प्रकाश द्विवेदी
पर्व अध्यापक जगत नारायन श्रीवास्तव प्रमोद कुमार सिंह कोटवा चंद्र शेखर कमलेश
रामप्रसाद रामलाल पप्पू सिंह
सुरेश कुमार राजेश कुमार शिवशंकर रामराज सियाराम रामहर्ष रामलखन पूर्व प्रधान चंद्रभाल आदि समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे तथा मेले एवम् भंडारे में अपना सहयोग प्रदान किया