प्रदेश स्तरीय क्रिकेट मैच में शुरू,हज़ारों दर्शक देखनें आये मैच
अमेठी।विकास खंड भादर मुख्यालय के निकट गाज़ीपुर खेल मैदान में 23वी श्री दूल्हाराय बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता बीते रविवार को शुरू हुई।क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के पूर्व हाल ही में कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद तीनों सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत समेत सेना अधिकारियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला कांग्रेस प्रवक्ता डा० अरविंद चतुर्वेदी व अमेठी ब्लॉक अध्यक्ष देवमणि तिवारी ने किया।चतुर्वेदी ने कहा खेल प्रेम और सौहार्द बनाने का कार्य करता है।यह भादर क्षेत्र खेल के साथ ही देश के हर कोने में देश की सेवा कर रहे है।इस प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर उद्घाटन मैच प्रतापगढ़ चौहर्जन और हरदोई के बीच 12-12 ओवरों का मैच खेला गया जिसमें टॉस प्रतापगढ़ चौहर्जन ने जीता और बैटिंग करने का निर्णय लिया। प्रतापगढ़ चौहर्जन ने 100 रन बनाकर हरदोई के सामने 101 रन लक्ष्य रखा लेकिन हरदोई की टीम ने लक्ष्य पूरा नहीं कर पायी जिससे करारी हार का सामना करना पड़ा।दूसरा मैच 15-15 ओवरों लखनऊ और मान्धाता के बीच खेला गया।अर्जुन सिंह और कपिल सिंह अंपायर की भूमिका में रहे।इस मौके पर रामगंज मॉडल थानाध्यक्ष तरुण पटेल, वॉलीवाल संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह,प्रतियोगिता प्रभारी अभिषेक सिंह ब्रेटली,इन्द्र बहादुर,नीरज सिंह,शत्रुंजय सिंह,योगेंद्र सिंह,योगेश सिंह,राम चन्द्र प्रधान भादर,निहालचंद्र प्रधान गाज़ीपुर,प्रदीप सिंह,दिग्विजय सिंह,मयंक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।