बुराड़ी में महिला के साथ गैंगरेप, बदला लेने के लिए आरोपियों ने रची साजिश
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में फिर से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बुराड़ी में एक महिला को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उसे कमरे में बंद कर दिया था। हालांकि किसी तरह वो वहां से निकली और पुलिस को मदद के लिए बुलाया। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई
पीड़ित के मुताबिक दानिश नाम का शख्स ब्लैकमेल कर उसका रेप करता था, जिसकी शिकायत उसने 29 अक्टूबर को दर्ज करवाई थी। इसके बाद दानिश ने उसके ऊपर केस वापस लेने का दबाव डाला, जब वो नहीं मानी तो उसने गैंगरेप की साजिश रची। महिला के मुताबिक गुरुवार को वो बाहर किसी काम से गई थी, जब वो लौटी तो 3 लोग उसका पीछ करने लगे। जैसे वो घर पहुंची, तीनों उसे धक्का देकर घर में घुस आए। पीड़ित के मुताबिक घर का दरवाजा बंद कर तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। उसकी आवाज बाहर ना जाए, इसके लिए उन्होंने उसका मुंह भी दबा दिया था। वारदात को अंजाम देते वक्त आरोपियों ने दानिश को फोन भी किया। ये वही शख्स था, जिसके खिलाफ महिला ने पहले शिकायत दर्ज करवाई थी।
वहां से भागने का प्लान भी आरोपियों ने बना रखा था, ऐसे में गैंगरेप के बाद उन्हें महिला का हाथ-पैर बांधा और दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। महिला के मुताबिक किसी तरह उसने अपने हाथ खोले और फोन खोजकर पुलिस को फोन किया। जब पुलिस वहां पहुंची, तो उसे बाहर से ताला लगा मिला। जिसे तोड़कर पुलिसकर्मी अंदर घुसे। पुलिस को महिला बिना कपड़ों के मिली, जिसके हाथ और पैर में रस्सी थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाकर मेडिकल करवाया गया। वहीं पुलिस ने गैंगरेप संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।