मंत्री नन्दी ने परिणय सूत्र में बंधे 154 जोड़ों को दिया आशीर्वाद
श्री न्यूज24
अभिषेक गुप्ता
वैवाहिक जीवन की दी शुभकामनाएं
योगी सरकार में आज गरीबों की बेटियों का पूरे सम्मान से हो रहा विवाह
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज तेलियरगंज में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनैतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंत्री नन्दी की मौजूदगी में 154 जोड़े शादी के वैवाहिक बंधन में बंधे। मंत्री नन्दी ने सभी जोड़ों को उपहार देने के साथ ही वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।
मंत्री नंदी ने कहा कि प्रदेश सरकार और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की पहल से गरीब परिवार के सैकड़ों जोड़ों का घर बस सका है। मंत्री नन्दी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की पहल से गरीब परिवार की बेटियों की शादी पूरे शान और शौकत के साथ की जा रही है। सरकार द्वारा आर्थिक मदद भी की जा रही है।
‘अयोध्या में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम जल्द होगा शुरू’
उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि अयोध्या एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के साथ ही रजिस्ट्री का काम लगभग पूरा हो गया है. बहुत जल्द अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए शिलान्यास का काम होगा. अयोध्या के एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से होना है. कैबिनेट मंत्री ने उम्मीद जतायी है कि इसी महीने के अंत या जनवरी 2022 की शुरुआत में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 6 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. इसमें से 5.9 एकड़ भूमि की एयरपोर्ट के पक्ष में रजिस्ट्री भी हो चुकी है. मंत्री ने कहा कि पीएमओ और सीएम दफ्तर से हरी झंडी मिलते ही कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाएगी।
मंत्री नन्दी ने कहा कि बसपा के शासन काल में एससी कैंडिडेट को 10 लाख में जबकि दूसरे समाज के लोगों से 15 से 20 लाख में नौकरी दी जाती थी. उसी तरह से जब सपा का शासन काल आया तो यादवों को 10 लाख में सरकारी नौकरी व अन्य समाज के लोगों से 15 से 20 लाख रुपये लेकर नौकरी दी जाती थी. जबकि भाजपा के शासन काल में सभी को सिर्फ काबिलियत के नाम पर नौकरी दी जा रही है. सपा, बसपा और कांग्रेस ने मिलकर यूपी में गरीबी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि सपा-बसपा के साथ ही कांग्रेस ने भी सिर्फ मुस्लिमों को डराने का काम किया है. किसी भी सरकार ने मुस्लिमों के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने मुस्लिमों के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू कर दी हैं. इससे मुस्लिम युवा कारोबार शुरू करने व शिक्षा के लिए आसानी से ऋण पा रहे हैं. इसके साथ ही युवाओं को स्कॉलरशिप भी दिया जा रहा है।
‘दूसरी बार सात फेरे लेने वालों पर होगी कार्रवाई’
प्रयागराज जिले में आयोजित शादी समारोह में सभी जोड़ों पर सरकार ने 51 हजार रुपये खर्च किए हैं. इसमें से 35 हजार रुपये दुल्हन के खाते में ट्रांसफर की जानी है. इसके साथ ही प्रत्येक जोड़े को दस हजार रुपये का उपहार भी दिया गया है. जबकि 6 हजार रुपये विवाह में खर्च किये गए हैं. बताया जा रहा है कि जिले में 1500 जोड़ों का एक साथ सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जिसके बाद कुछ लोगों ने रकम और उपहार के लालच में दोबारा शादी करने के लिए पंजीकरण करवा लिया. हालांकि इस तरह के फ्रॉड का कोई मामला आयोजन के समय तक पकड़ में नहीं आया है. लेकिन कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का साफ कहना है कि कोई सरकारी पैसे को हड़पने की कोशिश करेगा तो उसे बख्सा नहीं जाएगा।