कांग्रेस का सदस्यता अभियान का हुआ आयोजन
सरोज मिश्र
जौनपुर
जनपद जौनपुर के विकासखंड महराजगंज के लोहिंदा चौराहे पर कांग्रेस का सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया । जिसमें कांग्रेस प्रदेश सचिव ब्रिजेन्द्र मिश्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जमकर सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए सपा और बसपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जनता कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही। गैरकांग्रेसी सरकारों ने देश का बेड़ा गर्ग कर दिया है। उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व जौनपुर जनपद प्रभारी श्री बृजेन्द्र मिश्रा ने लोहिंदा चौराहा पर आयोजित ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। श्री मिश्र ने आगे कहा कि वर्तमान सरकार हर मुद्दे पर विफल है। छोटे व्यापारी किसान, नौजवान सब बदहाल हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। जनता बदलाव चाह रही है।
स्थानीय कांग्रेस राजनेता शार्दुल सम्राट सिंह ने किसानों का मुद्दा उठाया तथा मंहगाई के मामले पर सरकार को घेरा । उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी जी ने जब से यू पी की कमान संभाली है तब से लगातार किसान व पीड़ित की आवाज उठा रही है , विपक्ष की भूमिका निभाते हुए लगातार संघर्ष कर रही है। युवाओं को खुला अवसर दिया है चाहे वो महिला हो या नौजवान।
इस अवसर पर महराजगंज ब्लाक अध्यक्ष ललित मौर्य ,रामफेर पाल ,धर्मेन्द्र मिश्रा, कृष्णा तिवारी,सुरेन्द्र शर्मा,सुजीत सिंह ,धीरज प्रजापति, गुलाब चंद गौतम, शहाबुद्दीन,विनीत महात्मा आदि साथी मौजूद रहे।